भक्त को पहले उस विशेष ब्रह्मांड में स्थानांतरित किया जाता है जहाँ भगवान की लीलाएं वर्तमान में होती हैं.

भगवद-गीता (4.9) में भगवान कहते हैं, त्यक्त्वा देहं पुनर् जन्म नैति माम एति: भौतिक शरीर को त्यागने के बाद, भगवान का भक्त घर, वापस भगवान के पास लौटता है. इसका अर्थ यह है कि भक्त को पहले उस विशेष ब्रह्मांड में स्थानांतरित किया जाता है जहाँ भगवान उस समय अपनी लीलाओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रवासरत होते हैं. असंख्य ब्रह्मांड हैं, और भगवान हर पल इन ब्रह्मांडों में से किसी एक में प्रकट हो रहे हैं. इसलिए उनकी लीलाओं को नित्य-लीला, शाश्वत लीला कहा जाता है. देवकी के घर में एक बालक के रूप में भगवान का प्रकट होना एक के बाद एक ब्रह्मांड में लगातार घटित होता रहता है. इसलिए, भक्त को पहले उस विशेष ब्रह्मांड में स्थानांतरित किया जाता है जहाँ भगवान की लीलाएँ वर्तमान में घटित हो रही होती हैं. जैसा कि भगवद-गीता में कहा गया है, भले ही कोई भक्त, भक्ति सेवा की अवधि को पूरा नहीं करता है, वह स्वर्गीय ग्रहों के सुख का आनंद लेता है, जहाँ सबसे पवित्र लोग रहते हैं, और फिर एक शुचि या श्रीमान (कोई पवित्र ब्राह्मण या एक धनी वैश्य) के घर में जन्म लेते हैं. (शुचिनां श्रीमतां गेहे योग-भ्रष्टो ‘भिजायते). इस प्रकार एक शुद्ध भक्त, भले ही भक्ति सेवा को पूरी तरह से निष्पादित करने में असमर्थ हो, वह उच्चतर ग्रह प्रणाली में स्थानांतरित हो जाता है, जहाँ पवित्र लोग रहते हैं. वहाँ से यदि उसकी भक्ति पूर्ण हो जाती है, तो ऐसे भक्त को उस स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाता है जहाँ भगवान की लीलाएँ चल रही होती हैं.

स्रोत:अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), श्रीमद् भागवतम्, दसवाँ सर्ग, अध्याय 1 – पाठ 23