कभी-कभी एक मधुमक्खी कमल के किसी विशेष फूल की असाधारण सुगंध से आकर्षित हो जाती है और एक से दूसरे फूल की उड़ान की अपने सामान्य कर्म की उपेक्षा करते हुए वहीं बनी रहती है। दुर्भाग्य से, सूर्यास्त के समय कमल का फूल बंद हो जाता है, और इस तरह मुग्ध मधुमक्खी फँस जाती है। इसी प्रकार, हो सकता है कि एक सन्यासी या ब्रह्मचारी को पता चले कि किसी विशेष घर में उत्कृष्ट खाद्य सामग्री उपलब्ध है, और इसलिए, एक स्थान से दूसरे स्थान पर भटकने के बजाय, वह ऐसे सुतृप्त घर का वास्तविक निवासी बन सकता है। इस प्रकार वह पारिवारिक जीवन के भ्रम से मोहित हो जाएगा और त्याग के धरातल से पतित हो जाएगा। इसलिए संत व्यक्ति को केवल इतना ही भोजन ग्रहण करना चाहिए कि वह अपने शरीर और आत्मा को एक साथ रख सके। उसे घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार से थोड़ा-थोड़ा भोजन ग्रहण करना चाहिए।

स्रोत: अभय चरणारविंद. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), “श्रीमद्भागवतम”, ग्यारहवाँ सर्ग, अध्याय 8 – पाठ 9.

(Visited 3 times, 1 visits today)
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •