व्यक्ति को सभी संबंधों का अनुभव कृष्ण-संबंध के उच्चतर, आध्यात्मिक स्तर पर करना चाहिए।
“जैसा कि भगवद गीता (2.40) में कहा गया है:
नेहाभिक्रमनाशोऽस्ति प्रत्यवायो न विद्यते ।
स्वल्पमप्यस्य धर्मस्य त्रायते महतो भयात् ॥
भगवान कृष्ण ने भी इस श्लोक में उद्धव को अनुशंसा की है कि वे इस भौतिक संसार में तथाकथित मित्रों और परिवार के प्रति मोह का त्याग करें। हो सकता है कि कोई शारीरिक रूप से परिवार और मित्रों के साथ संबंध को नहीं त्याग पाए, लेकिन उसे यह समझना चाहिए कि हर जीव और सब कुछ भगवान का ही अंश है और भगवान के आनंद के लिए है। जैसे ही व्यक्ति यह सोचता है, “”यह मेरा निजी परिवार है,”” तो तुरंत ही वह भौतिक संसार को पारिवारिक जीवन का आनंद लेने के स्थान से अधिक नहीं समझेगा। जैसे ही व्यक्ति अपने तथाकथित परिवार से आसक्त हो जाता है, झूठी प्रतिष्ठा और भौतिक स्वामित्व उत्पन्न होता है। दरअसल, प्रत्येक व्यक्ति भगवान का अंश है और इसलिए, आध्यात्मिक धरातल पर, अन्य सभी उपस्थितियों से संबंधित है। इसे कृष्ण-संबंध, या कृष्ण के साथ वैधानिक संबंध कहा जाता है। आध्यात्मिक जागरूकता के उच्चतम स्तर तक प्रगति करना, और साथ ही समाज, मित्रता और प्रेम की एक तुच्छ भौतिक अवधारणा को बनाए रखना संभव नहीं है। व्यक्ति को सभी संबंधों का अनुभव कृष्ण-संबंध के उच्चतर, आध्यात्मिक स्तर पर करना चाहिए, जिसका अर्थ है सभी कुछ को भगवान कृष्ण, परम भगवान के व्यक्तित्व के संबंध में देखना।”
स्रोत: अभय चरणारविंद. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), “श्रीमद्भागवतम”, ग्यारहवाँ सर्ग, अध्याय 7 – पाठ 6.