अत्यधिक कष्ट या अत्यधिक आनंद आध्यात्मिक उन्नति में बाधक होता है।
Post Views: 501
स्वर्ग और नर्क दोनों के निवासी पृथ्वी ग्रह पर मनुष्य का जन्म लेने की कामना करते हैं क्योंकि मानव जीवन पारलौकिक ज्ञान और परम भगवान के प्रेम की उपलब्धि प्राप्त करने की सुविधा देता है, जबकि स्वर्गीय या नर्क के शरीर कुशलतापूर्वक ऐसे अवसर नहीं प्रदान करते। श्रील जीव गोस्वामी बताते हैं कि भौतिक स्वर्ग में व्यक्ति असाधारण इन्द्रियतृप्ति में लीन हो जाता है और नर्क में व्यक्ति पीड़ा में अवशोषित हो जाता है। दोनों ही प्रसंगों में पारलौकिक ज्ञान या भगवान के शुद्ध प्रेम को प्राप्त करने के लिए बहुत कम प्रेरणा होती है। इस प्रकार अत्यधिक कष्ट या अत्यधिक आनंद आध्यात्मिक उन्नति में बाधक होता है।
स्रोत: अभय चरणारविंद. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), “श्रीमद्भागवतम”, ग्यारहवाँ सर्ग, अध्याय 20 – पाठ 12.