वैदिक सिद्धांतों के अनुसार, किसी स्त्री के कई पति नहीं हो सकते.
वैदिक सिद्धांतों के अनुसार, किसी स्त्री के कई पति नहीं हो सकते, यद्यपि किसी पति की कई पत्नियाँ हो सकती हैं. यद्यपि विशेष प्रकरणों में, पाया जाता है कि किसी स्त्री के एक से अधिक पति हैं. उदाहरण के लिए, द्रौपदी, सभी पाँच पांडव भाइयों से ब्याही गई थीं. उसी प्रकार, भगवान के परम व्यक्तित्व ने प्राचीन बढ़ीसत के सभी पुत्रों को महान संत कंडु और प्रंलोच की कन्या से विवाह करने का आदेश दिया था. विशेष प्रसंगों में, किसी कन्या को एक से अधिक पुरुषों से शादी करने की अनुमति होती है, बशर्ते वह अपने पतियों के साथ समान व्यवहार कर सके. किसी सामान्य स्त्री के लिए संभव नहीं है. केवल विशेष रूप से योग्य कन्या को ही एक से अधिक पति से विवाह करने की अनुमति दी जा सकती है. कलि के इस युग में, ऐसी संतुलित स्त्री मिलना बहुत कठिन है.
स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014, अंग्रेजी संस्करण), “श्रीमद्-भागवतम” चतुर्थ सर्ग, अध्याय 30 – पाठ 16