बड़े पैमाने पर औद्योगिक और कृषि उत्पादों के उत्पादन के लिए एक विशाल व्यवस्था मौजूद है, लेकिन ये सभी उत्पाद इंद्रिय संतुष्टि के लिए होते हैं. इसलिए ऐसी उत्पादक क्षमताओं के बावजूद कमी है क्योंकि संसार की जनसंख्या चोरों से भरी है. कोरी-भूते शब्द इंगित करता है कि जनसंख्या चोरी में लिप्त हो गई है. वैदिक ज्ञान के अनुसार, मनुष्य जब इंद्रिय संतुष्टि के लिए आर्थिक विकास की योजना बनाते हैं तो वे चोरों में परिवर्तित हो जाते हैं. यह भगवद-गीता में भी बताया गया है कि यदि कोई, भगवान के परम व्यक्तित्व, यज्ञ को अर्पित किए बिना खाद्यान्न का भक्षण करता है, तो वह एक चोर है और दंडित होने का अधिकारी है. आध्यात्मिक साम्यवाद के अनुसार, विश्व में उपलब्ध सभी संपत्तियों पर भगवान के परम व्यक्तित्व का अधिकार है. जनमानस को सामग्री के उपयोग का अधिकार केवल भगवान के परम व्यक्तित्व को अर्पण करने के बाद ही होता है. यह प्रसाद ग्रहण करने की प्रक्रिया है. जब तक कोई प्रसाद नहीं खाता, वह निश्चित रूप से चोर है. ऐसे चोरों को दंडित करना और संसार को सुचारु रूप से संचालित करना राज्यपालों और राजाओं का कर्तव्य है. यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो अन्न का उत्पादन नहीं होगा, और लोग बस भूखे रहेंगे. वास्तविकता में, लोग न केवल कम खाने के लिए बाध्य होंगे, बल्कि वे एक दूसरे को मारेंगे और एक दूसरे का मांस खाएंगे. वे पहले से ही मांस के लिए पशुओं की हत्या कर रहे हैं, इसलिए जब अन्न, सब्जियां और फल नहीं होंगे, तो वे अपने ही बेटों और पिता की हत्या करेंगे और जीवित रहने के लिए उनका मांस खाएंगे.

स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014, अंग्रेजी संस्करण), “श्रीमद्-भागवतम” चतुर्थ सर्ग, अध्याय 18 – पाठ 7

(Visited 18 times, 1 visits today)
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share