वरदानों के लिए कैसे प्रार्थना करें?

“भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु ने हमें शिक्षा दी है कि भगवान से वरदान पाने के लिए कैसे प्रार्थना करें. उन्होंने कहा:

न धनम न जनम न सुंदरिम कविताम व जगदीश कामये
मम जन्मनि जन्मनीश्वरे भवतद भक्तिर् अहैतुकित्वयी

“मेरे भगवन्, मैं आपसे कोई धनराशि नहीं चाहता, न ही कई अनुयायी, न ही सुंदर पत्नी, क्योंकि ये सभी भौतिक कामनाएँ हैं. किंतु यदि मुझे आपसे कोई वरदान माँगना होगा, मैं प्रार्थना करता हूँ कि मैं किसी भी परिस्थिति में, चाहे किसी भी रूप में जन्म लूँ, मैं आपकी पारलौकिक भक्ति सेवा से च्युत न होऊँ.” भक्त हमेशा सकारात्मक पटल पर होते हैं, मायावादियों के विपरीत, जो प्रत्येक वस्तु को अवैयक्तिक या शून्य बनाना चाहते हैं. व्यक्ति शून्यवादी नहीं बना रह सकता; बल्कि, व्यक्ति का किसी वस्तु पर स्वामित्व होना चाहिए. इसलिए, सकारात्मक स्तर पर भक्त, किसी वस्तु पर स्वामित्व चाहता है, और इस स्वामित्व को प्रह्लाद महाराज ने बहुत अच्छे से वर्णित किया है, जो कहते हैं, “यदि मुझे आपसे कोई वरदान लेना ही है, तो मेरी प्रार्थना है कि मेरे हृदय के केंद्र में कोई भी भौतिक कामनाएँ न हों.” भगवान के परम व्यक्तित्व की सेवा करने की कामना किसी भी प्रकार से भौतिक नहीं होती है.”

स्रोत- अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेजी), “श्रीमद् भागवतम्”, सातवाँ सर्ग, खंड 10- पाठ 07