हमें चिढ़ने के स्थान पर चीज़ों को सहन करना चाहिए.
Post Views: 3,529
कभी कभी संत स्वभाव के या बहुत धार्मिक व्यक्ति को भी जीवन में उलटफेर का सामना करना पड़ता है. ऐसी घटनाओं को भाग्यकरी समझना चाहिए. यद्यपि अप्रसन्न होने के पर्याप्त कारण हो सकते हैं, व्यक्ति को ऐसे उलटफेरों का प्रतिकार करने से बचना चाहिए, क्योंकि जितना ही हम ऐसे उलटफेर को ठीक करने का प्रयास करते हैं, उतना ही हम भौतिक चिंता के सबसे गहन अंधेरे क्षेत्रों में प्रवेश करते जाते हैं. भगवान कृष्ण ने भी हमें इस संदर्भ में सुझाव दिए हैं. हमें चिढ़ने के स्थान पर चीज़ों को सहन करना चाहिए.
स्रोत: अभय चरणारविन्द भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), "श्रीमद् भागवतम ", चतुर्थ सर्ग, अध्याय 19 - पाठ 34