जब तक व्यक्ति न्यूनाधिक पागल न हो, वह भौतिक जीवन में उत्सुक या बल्कि शांत भी नहीं रह सकता।

संसार भर में यह प्रथा है कि किसी दण्डितत व्यक्ति को एक वैभवशाली अंतिम भोजन दिया जाता है। यद्यपि, दण्डित व्यक्ति के लिए, इस प्रकार का भोज उसकी आसन्न मृत्यु की याद दिलाता है, और इसलिए वह इसका आनंद नहीं ले सकता। इसी प्रकार, कोई भी स्वस्थचित्त मनुष्य भौतिक जीवन में संतुष्ट नहीं हो सकता, क्योंकि मृत्यु निकट खड़ी रहती है और किसी भी क्षण आ सकती है। यदि कोई व्यक्ति अपने बैठक कक्ष में अपने बगल में एक घातक सर्प के साथ बैठा हो, यह जानते हुए कि किसी भी क्षण ज़हरीले नुकीले विषदंत मांस को छेद सकते हैं, तो व्यक्ति शांति से बैठकर टीवी कैसे देख सकता है या कोई पुस्तक कैसे पढ़ सकता है? इसी तरह, जब तक कोई कम या अधिक पागल न हो, वह भौतिक जीवन में उत्साही या शांतिपूर्ण तक भी नहीं हो सकता। मृत्यु की अनिवार्यता के ज्ञान द्वारा व्यक्ति को आध्यात्मिक जीवन में दृढ़ संकल्पित होने के लिए प्रोत्साहित होना चाहिए।

स्रोत: अभय चरणारविंद. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), “श्रीमद्भागवतम”, ग्यारहवाँ सर्ग, अध्याय 10 – पाठ 20.