इंद्रिय तुष्टि को बुरा क्यों माना जाता है?
इस संसार में लोग अपनी इंद्रियों को संतुष्ट करना चाहते हैं, वे पागल हो गए हैं, और इस पागलपन में वे कुछ भी और सब कुछ करेंगे. उदाहरण के लिए, भौतिक जीवन में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं जहाँ कोई व्यक्ति किसी वस्तु के लिए पागल हो गया और हत्या जैसे आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया. व्यक्ति खुद को रोक नहीं सका. इसी प्रकार, हम इंद्रिय तुष्टि के अभ्यस्त हैं. हम पागल हैं, और इसलिए हमारे मन पूर्ण रूप से कर्म में लीन हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि अस्थायी होते हुए भी, हमारा शरीर सभी दुर्भाग्य और दुखों का भंडार है; वह निरंतर हमें कष्ट दे रहा है. इन प्रसंगों का अध्ययन किया जाना होता है. हमें पागल नहीं होना चाहिए. मानव जीवन उसके लिए नहीं है. वर्तमान सभ्यता का दोष यह है कि लोग इंद्रिय तुष्टि के बाद पागल हो जाते हैं. बस इतना ही. वे जीवन के वास्तविक मूल्य को नहीं जानते हैं, और इसलिए वे जीवन के सबसे मूल्यवान रूप, इस मानव रूप की उपेक्षा कर रहे हैं.
स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014, अंग्रेजी संस्करण), “आत्म साक्षात्कार का विज्ञान” पृ. 161