इस युग के लोग भगवान के परम व्यक्तित्व के ऐश्वर्य को समझने में धीमे हैं.
भगवान के परम व्यक्तित्व की व्यवस्था के द्वारा, कुछ ग्रहों की नदियाँ अपने तटों पर सोना उत्पन्न करती हैं. इस पृथ्वी के विपन्न निवासियों को, उनके अधूरे ज्ञान के कारण, किसी तथाकथित भगवान द्वारा वशीभूत कर लिया जाता है, जो थोड़ी मात्रा में सोना उत्पन्न कर सकता है. यद्यपि, ऐसा समझा जाता है कि इस भौतिक संसार के उच्चतर ग्रह प्रणाली में, जम्बू नदी के तट का कीचड़ जम्बू रस के साथ मिलता है, धूप के साथ वायु में प्रतिक्रिया करता है, और स्वतः ही बहुत बड़ी मात्रा में सोना उत्पन्न करता है. इस प्रकार वहाँ पुरुष और नारी स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित रहते हैं, और वे बहुत सुंदर दिखते हैं. दुर्भाग्य से, पृथ्वी पर सोने की इतनी कमी है कि संसार की सरकारें इसे आरक्षित रखने और पत्र (कागज़) मुद्रा जारी करने का प्रयास करती हैं. क्योंकि वह मुद्रा सोने द्वारा समर्थित नहीं है, इसलिए जिस कागज़ को वे पैसे के रूप में वितरित करते हैं वह मूल्यहीन होता है, लेकिन फिर भी पृथ्वी पर लोगों को भौतिक उन्नति का बहुत गर्व है. आधुनिक समय में, युवतियों और स्त्रियों के पास सोने के स्थान पर प्लास्टिक से बने आभूषण होते हैं, और सोने के स्थान पर प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग किया जाता है, फिर भी लोगों को अपनी भौतिक संपत्ति पर बहुत गर्व है. इसलिए इस युग के लोगों का वर्णन मंदः सुमंद-मतयो मंद-भाग्य हि उपद्रुतः (भग.1.1.10) के रूप में किया जाता है. दूसरे शब्दों में, भगवान के परम व्यक्तित्व के एश्वर्य को समझने के लिए वे बहुत कमज़ोर और धीमे हैं. उनका वर्णन सुमंद-मत्यः के रूप में किया गया है क्योंकि उनकी अवधारणाएं इतनी अपंग हैं कि वे एक गप्पबाज़ को स्वीकार कर लेते हैं जो भगवान बनने के लिए थोड़ा सोना उत्पन्न कर लेता है. चूँकि उनके पास कोई सोना नहीं है, वे वास्तव में विपन्न हैं, और इसलिए उन्हें दुर्भाग्यशाली माना जाता है.
स्रोत: अभय चरणारविंद स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेजी), श्रीमद् भागवतम्, पाँचवाँ सर्ग, अध्याय 16 – पाठ 20-21