अक्षौहिणी क्या है?

अक्षौहिणी शब्द एक सैन्य व्यूह रचना को संदर्भित करता है जिसमें 21,870 रथ और हाथी, 109,350 पैदल सैनिक और 65,610 घोड़े शामिल होते हैं. एक रथ, एक हाथी, पाँच पैदल सैनिक और तीन घोड़ों को विज्ञान के विद्वान लोगों द्वारा पत्ति कहा जाता है. बुद्धिमान यह भी जानते हैं कि सेनामुख एक पत्ति से तीन गुना अधिक बड़ा होता है. तीन सेनामुखों को एक गुल्म कहा जाता है, तीन गुल्मों को एक गण कहा जाता है, और तीन गणों को एक वाहिनी कहा जाता है. विद्वान तीन वाहिनियों को पृतना बुलाते हैं, तीन पृतनाएँ एक चमू के बराबर होती हैं, और तीन चमू एक अनीकिनी के बराबर होते हैं. बुद्धिमान दस अनीकिनियों को एक अक्षौहिणी कहते हैं. उन लोगों द्वारा एक अक्षौहिणी के रथों की गणना 21,870 की गई है जो इस प्रकार की गणना के विज्ञान को जानते हैं, द्विजों में से सर्वश्रेष्ठ, और हाथियों की संख्या समान होती है. पैदल सैनिकों की संख्या 109,350 और घोड़ों की संख्या 65,610 है. इसे एक अक्षौहिणी कहा जाता है.”

स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), श्रीमद् भागवतम्, नवाँ सर्ग, अध्याय 15 – पाठ 30