वह भगवान के पवित्र नाम का जाप लगातार करते हैं उनका घर लौटना निश्चित होता है.

मृत्यु के समय व्यक्ति निश्चित रूप से व्यग्र होता है क्योंकि उसका शारीरिक संचालन अव्यवस्थित होता है. उस समय पर, वह भी जिसने पूरे जीवन भर भगवान के पवित्र नाम का जाप किया है, वह हरे कृष्ण मंत्र का जाप शायद थोड़ा भी न कर सके. फिर भी, ऐसे व्यक्ति को पवित्र नाम के जाप के सभी लाभ मिलते हैं, जबकि शरीर स्वस्थ हो, तो हमें भगवान के पवित्र नाम का जाप ऊँचे स्वर में और स्पष्ट रूप से क्यों नहीं करना चाहिए? यदि कोई ऐसा करता है, तो यह बहुत संभव है कि मृत्यु के समय भी वह प्रेम और विश्वास के साथ प्रभु के पवित्र नाम का सही जाप कर सकेगा. अंत में, जो भगवान के पवित्र नाम का लगातार जाप करता है, उसका बिना किसी संदेह के घर वापस लौटना निश्चित होता है.

अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेजी), “श्रीमद् भागवतम्”, छठा सर्ग, अध्याय 2- पाठ 49