जो तमो गुण के माध्यम से मानव रूप में आते हैं, वे अपने पिछले जीवन में वानर थे.
जलीय जीवों से प्राणी के स्तर तक विकास की प्रक्रिया को पूरा करके, एक जीव अंततः मानव रूप में पहुँच जाता है. भौतिक प्रकृति की तीन अवस्थाएँ हमेशा विकासवादी प्रक्रिया में कार्य कर रही हैं. जो लोग सत्त्वगुण की गुणवत्ता के माध्यम से मानव रूप में आते हैं, वे अपने अंतिम पशु अवतार में गाय थे. जो लोग रजो-गुण की गुणवत्ता के माध्यम से मानव रूप में आते हैं, वे अपने अंतिम पशु अवतार में शेर थे. और जो लोग तमो-गुण की गुणवत्ता के माध्यम से मानव रूप में आते हैं, वे अपने अंतिम पशु अवतार में वानर थे. इस युग में, जो लोग वानर प्रजाति के माध्यम से आते हैं उन्हें डार्विन जैसे आधुनिक मानवविज्ञानी वानरों के वंशज मानते हैं. हम यहाँ जानकारी प्राप्त करते हैं कि जो लोग केवल मैथुन में रुचि रखते हैं वे वास्तव में वानरों से बेहतर नहीं हैं. वानर यौन आनंद में बहुत विशेषज्ञ होते हैं, और कभी-कभी यौन ग्रंथियों को वानरों से लिया जाता है और मानव शरीर में लगाया जाता है ताकि मनुष्य बुढ़ापे में मैथुन का आनंद ले सकें. इस प्रकार से आधुनिक सभ्यता आगे बढ़ी है. भारत में कई वानरों को पकड़ा गया और उन्हें यूरोप भेजा गया ताकि उनकी सेक्स ग्रंथियां बूढ़े लोगों के लिए प्रतिस्थापन के रूप में कार्य कर सकें. जो लोग वास्तव में वानरों के वंशज हैं वे मैथुन के माध्यम से अपने कुलीन परिवारों का विस्तार करने में रुचि रखते हैं. वेदों में यौन सुधार और उच्च ग्रह प्रणालियों तक उत्थान के लिए कुछ अनुष्ठान विशेष रूप से आते हैं, जहाँ देवता मैथुन का आनंद ले रहे हैं. देवताओं का भी रूझान मैथुन के प्रति बहुत होता है क्योंकि यह भौतिक आनंद का मूल सिद्धांत है.
स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेजी), “श्रीमद् भागवतम्”, पाँचवा सर्ग, अध्याय 14 – पाठ 30