संकीर्तन-यज्ञ शास्त्रों में कलियुग के लिए सुझाया गया त्याग है.
Post Views: 533
जब व्यक्ति वेदों में सुझाया गया आनुष्ठानिक आहूति देता है, तो व्यक्ति को याज्ञिक ब्राम्हण के रूप में ज्ञात दक्ष ब्राम्हणों की आवश्यकता होती है. कलि-युग में, यद्यपि, ऐसे ब्राम्हणों का अभाव है. इसलिए कलियुग में शास्त्रों में सुझाया गया त्याग संकीर्तन-यज्ञ है (यज्ञैः संकीर्तन प्रयैर यजंति हि सुमेधसः). कलि के इस युग में याज्ञिक-ब्राम्हणों का अभाव होने से नियोजित करने के लिए असंभव यज्ञों पर धन व्यय करने के स्थान पर, बुद्धिमान व्यक्ति संकीर्तन-यज्ञ का निर्वाह करता है. भगवान के परम व्यक्तित्व को संतुष्ट करने के लिए समुचित रूप से निर्वाह किए गए यज्ञ के बिना, वर्षा का अभाव होगा (यज्ञ भवति पर्जन्यः). इसलिए यज्ञ का निर्वहन आवश्यक है.
स्रोत - एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण), "श्रीमद भागवतम", नौवां सर्ग, अध्याय 4 - पाठ 22