परमात्मा कर्म की उलझनों से उस प्रकार बंधा नहीं होता जैसे कि जीव.
Post Views: 1,097
माया के आवरण में जीव के साथ होने में, परमात्मा जीव के समान कर्म बंधन से बंधा नहीं है. बल्कि, इन आवरणों के साथ परमात्मा का संबंध चंद्रमा और पेड़ की कुछ शाखाओं के बीच के स्पष्ट संबंध के जैसा है जिनकी आड़ से उसे देखा जा सकता है. परमात्मा सद्-असत: परम है, जो हमेशा अन्न-माया आदि की सूक्ष्म और स्थूल अभिव्यक्तियों से परे होता है, हालांकि वह सभी गतिविधियों के स्वीकृति साक्षी के रूप में उनके बीच प्रवेश करता. उनके अंतिम कारण के रूप में, परमात्मा एक अर्थ में सृष्टि के प्रकट उत्पादों के समान है, लेकिन अपनी मूल पहचान (स्वरूप) में वह पृथक ही रहता है.
स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), श्रीमद् भागवतम्, दसवाँ सर्ग, अध्याय 87 – पाठ 17