परम भगवान ने कृपा करके अपनी सारी शक्तियों का निवेश अपने पवित्र नाम में कर दिया है।

शब्द अध्येयं सदा, या “जिस पर सदैव ध्यान किया जाना है,” संकेत देते हैं कि इस युग में कृष्ण के पवित्र नाम का जाप करने के लिए कोई विशिष्ट नियम नहीं हैं। कलि-युग में ध्यान की आधिकारिक प्रक्रिया भगवान के पवित्र नाम का जाप करना है, विशेषकर हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण, हरे हरे/ हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे। इस प्रक्रिया को लगातार और सदैव (सदा) निष्पादित किया जाना है। इसी प्रकार, चैतन्य महाप्रभु ने कहा है, नामनाम अकारी बहुधा निज-सर्व-शक्तिस तत्रार्पिता नियमितः स्मरणे न कालः: कलि-युग में परम भगवान ने कृपा करके अपनी सारी शक्तियों का निवेश अपने पवित्र नाम में कर दिया है, और ऐसे नामों का जाप करने के कोई भी विशिष्ट नियम नहीं हैं। ऐसे नियमों का उल्लेख काल-देश-नियम, या समय और स्थान के नियमों को दर्शाता है। सामान्यतः समय, ऋतु, स्थान, परिस्थितियों आदि को नियंत्रित करने वाले कड़े नियम पाए जाते हैं, जिसके तहत व्यक्ति किसी विशेष वैदिक समारोह को निष्पादित कर सकता है अथवा किसी विशेष मंत्र का जाप कर सकता है। यद्यपि, व्यक्ति को हर स्थान पर और हर समय, चौबीस घंटे कृष्ण के पवित्र नाम का जाप करना चाहिए। इस प्रकार समय और स्थान के मामले में कोई प्रतिबंध नहीं है। यही चैतन्य महाप्रभु के कथन का अर्थ है।

स्रोत – अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), “श्रीमद भागवतम”, ग्यारहवाँ सर्ग, अध्याय 5 – पाठ 33