यह कहा जाता है कि घरेलू आकर्षण पत्नी में रहता है क्योंकि मैथुन गृहस्थ जीवन का केंद्र है: यानि मैथुनादि-गृहमेधि-सुखम हि तुच्छम् [SB 7.9.45]. अपनी पत्नी को आकर्षण का केंद्र बनाने वाला, कोई भौतिकवादी व्यक्ति, दिन रात बहुत परिश्रम करता है. भौतिक जीवन में उसका एकमात्र आनंद यौन क्रीड़ा होता है. इसलिए कामी मित्र या पत्नियों के रूप में स्त्रियों से आकर्षित होते हैं. वास्तव में, वे बिना मैथुन के कार्य नहीं कर सकते. परिस्थितियों के अनुसार पत्नी की तुलना एक बवंडर से की जाती है, खासकर उसके मासिक धर्म के दौरान. जो लोग गृहस्थ जीवन के नियमों और कानूनों का कड़ाई से पालन करते हैं, वे मासिक धर्म के अंत में महीने में केवल एक बार मैथुन में संलग्न होते हैं. जब कोई इस अवसर की प्रतीक्षा करता है, उसकी आँखें उसकी पत्नी की सुंदरता से अभिभूत हो जाती हैं. इसलिए यह कहा जाता है कि बवंडर आंखों को धूल से ढंकता है. ऐसे लालची व्यक्ति को पता नहीं है कि उसकी सभी भौतिक गतिविधियाँ अलग-अलग देवताओँ, विशेष रूप से सूर्य देवता द्वारा देखी जा रही हैं, और अगले जन्म के कर्म के लिए दर्ज की जा रही हैं. ज्योतिषीय गणनाओं को ज्योति-शास्त्र कहा जाता है. क्योंकि भौतिक संसार में ज्योति, या संयोग, विभिन्न सितारों और ग्रहों से आता है, विज्ञान को ज्योति-शास्त्र कहा जाता है, नक्षत्रों का विज्ञान ज्योति की गणना से, हमारे भविष्य का संकेत मिलता है। दूसरे शब्दों में, सभी नक्षत्र – तारे, सूर्य और चंद्रमा – सीमित आत्मा की गतिविधियों के साक्षी हैं. इसलिए उसे एक विशेष प्रकार का शरीर दिया जाता है. एक कामी व्यक्ति, जिसकी आँखें बवंडर या भौतिक अस्तित्व से ढंकीं हैं वह बिलकुल विचार नहीं करता कि उसकी गतिविधियों को विभिन्न नक्षत्रों और ग्रहों द्वारा देखा जा रहा है और अभिलेखन किया जा रहा है. ऐसा न जानते हुए, सीमित आत्मा अपनी कामुक इच्छाओं की पूर्ति के लिए सभी प्रकार की पापमय गतिविधियाँ करती है.

स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण – अंग्रेजी), “श्रीमद् भागवतम्”, पांचवाँ सर्ग, अध्याय 13 – पाठ 04

(Visited 29 times, 1 visits today)
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •