क्या भौतिक कामनाओं की पूर्ति के लिए गुरु के पास जाना गलत है?

जो जीवन के अंतिम लक्ष्य को समझने के लिए जिज्ञासु है, उसे योग्य गुरु के पास जाना चाहिए. जीवन के शारीरिक सुख में रुचि रखने वाले एक साधारण व्यक्ति को गुरु की आवश्यकता नहीं होती है. हालाँकि, आजकल गुरु को ऐसे व्यक्ति के अर्थ में लिया जाता है जो आपको शारीरिक उपचार दे सकता है. लोग किसी तथाकथित संत व्यक्ति के पास जाएंगे और कहेंगे, “महात्माजी, मैं इस रोग से पीड़ित हूँ”. “हाँ, मेरे पास एक मंत्र है जो आपको ठीक कर देगा”. उस जैसे गुरु को – किसी रोग को ठीक करने या कुछ धन पाने- के लिए स्वीकार किया जाता है. नहीं. भगवान कृष्ण भगवद-गीता [4.34] में कहते हैं, तद् विधि प्राणिपतेना परिप्रश्नेन सेवाय उपदेश्यंति ते ज्ञानम् ज्ञानिन तत्व-दर्शिनः. व्यक्ति को किसी गुरु के पास तत्व, परम सत्य के बारे में जानने के लिए जाना चाहिए, न कि भौतिक लाभों के लिए. भौतिक रोगों से मुक्ति के लिए गुरु के पास नहीं जाना चाहिए. उसके लिए चिकित्सक उपलब्ध हैं. आपको उस उद्देश्य के लिए गुरु की खोज क्यों करनी चाहिए? गुरु वह होता है जो वैदिक शास्त्रों, या पुराणों को जानता है, और वह जो हमें कृष्ण को समझना सिखा सकता है.

स्रोत: अभय चरणारविंद स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेजी), “ज्ञान प्राप्ति के लिए खोज”, पृ. 76