Date/Time
Date(s) - मई 10, 2024
Day(s) - Sat


चंदना यात्रा शुरू (21 दिनों तक जारी)

“चंदन-यात्रा एक इक्कीस दिवसीय त्यौहार है, जिसे मंदिरों में मनाया जाता है – विशेष रूप से भारत में – गर्मियों के मौसम में। चंदन-यात्रा के दौरान, भक्त चंदन के पेस्ट से भगवान के देवताओं का अभिषेक करते हैं।

अक्षय तृतीया, वैदिक कैलेंडर के अनुसार, किसी भी महत्वपूर्ण प्रयास में सफलता के लिए अनुकूल माना जाता है। परंपरागत रूप से, अक्षय तृतीया के लाभों से अवगत होने वाले प्रमुख जीवन की घटनाओं को निर्धारित करते हैं – विवाह, दीक्षाएँ, व्यवसाय उद्यम, इस दिन निवास की एक नई जगह की स्थापना। ”