Date/Time
Date(s) - जनवरी 18, 2023
Day(s) - Between 07:10 AM- 10:46AM (For Delhi/ NCR - India, for other regions please check nearest Iskcon Centre)


उपवास (अनाज न खाएं); पानी, दूध, फल, सब्जियां या एकादशी भोजन लिया जा सकता है

“यह एकादशी फाल्गुन माह में होती है, क्योंकि इस समय चंद्रमा बहुत ही विशेष वातावरण बनाता है। सती-टीला एकादशी की महिमा ऋषि दलभय और पुलस्त्य मुनि के बीच हुई एक बातचीत में भवानीसोत्र पुराण में वर्णित है।”

“हे आदरणीय ब्राह्मण!” शुरू हुआ दलभे मुनि।
“लोग काली के युग में सबसे अधिक प्रदूषित हैं, हर समय पापी कार्य हो रहे हैं! ब्राह्मणों की हत्या, गायों की हत्या और सामान्य स्वतंत्र हत्या जैसे जघन्य अपराध व्याप्त हैं। ”