Date/Time
Date(s) - अप्रैल 17, 2024
- Fasting till Noon(only Ekadashi Prasadam to be taken)


भगवान श्री रामचंद्र एक आदर्श राजा के रूप में देवत्व के सर्वोच्च व्यक्तित्व के एक शक्तिशाली अवतार हैं। वह त्रेता-युग में, दो मिलियन साल पहले दिखाई दिया।

अपने पिता, महाराजा दशरथ के आदेश के तहत, भगवान रामचंद्र अपनी पत्नी, सीता देवी और उनके छोटे भाई, लक्ष्मण के साथ चौदह वर्षों के लिए वनवास में रहे। शक्तिशाली राक्षस के बाद रावण ने अपनी पत्नी का अपहरण कर लिया, भगवान रामचंद्र ने अपने वफादार नौकर हनुमान की मदद से उसे बचाया और रावण की सेनाओं के साथ रावण को मार डाला। भगवान रामचंद्र के अतीत के इतिहास का वर्णन ऋषि वाल्मीकि ने अपनी रामायण में किया है।