दस गौण रहस्यमयी सिद्धियाँ।
Post Views: 364
प्रकृति के गुणों से उत्पन्न होने वाली दस गौण रहस्यमयी सिद्धियाँ स्वयं को भूख और प्यास और अन्य शारीरिक व्यवधानों से मुक्त करने, बहुत दूर की वस्तुओं को सुनने और देखने, चित्त की गति से शरीर को चलाना, व्यक्ति की इच्छानुसार कोई भी रूप धारण कर लेना, अन्य लोगों के शरीर में प्रवेश करना, स्वयं की इच्छा होने पर मृत्यु प्राप्त करना, देवताओं और अप्सरा कहलाने वाली स्वर्गीय कन्याओं के बीच की लीलाओं का साक्षी बनने, पूर्ण रूप से अपने दृढ़ संकल्प को क्रियान्वित करने और जिनकी पूर्ति अबाधित हो ऐसे आदेश देने की शक्तियाँ होती हैं।
स्रोत: अभय चरणारविंद. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेज़ी), “श्रीमद्भागवतम”, ग्यारहवाँ सर्ग, अध्याय 15 – पाठ 6 – 7.