इस श्लोक में सोम शब्द का अर्थ है “अमृत.” सोम एक ऐसा पेय है जिसे चंद्रमा से लेकर देवताओं के राज्य तक विभिन्न उच्चतर स्वर्गीय ग्रहमंडलों में बनाया जाता है. इस सोम को पीने से देवता मानसिक रूप से अधिक शक्तिशाली बन जाते हैं और अपनी कामुक शक्ति और शारीरिक शक्ति में वृद्धि कर लेते हैं. हिरण्मयेन पत्रेन शब्द सूचित करते हैं कि यह सोम पेय कोई सामान्य मादक द्रव्य नहीं है. देवता किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य का स्पर्श नहीं करते. न ही सोम किसी प्रकार की औषधि है. यह स्वर्गीय ग्रहों में उपलब्ध एक भिन्न प्रकार का पेय है. सोम आसुरी लोगों के लिए बनाई गई मदिरा से बहुत भिन्न होती है, जैसा कि अगले श्लोक में समझाया गया है.

असुरों के पास भी मदिरा और बीयर के रूप में उनके अपने प्रकार के पेय होते हैं, ठीक जैसे देवता उनके पीने के लिए सोम-रस का उपयोग करते हैं. दिति से उत्पन्न हुए असुर मदिरा और बीयर पीने में बहुत आनंद लेते हैं. आज भी आसुरी प्रकृति के लोग मदिरा और बीयर के बहुत अधिक आदी हैं. इस संबंध में प्रह्लाद महाराजा का नाम बहुत महत्वपूर्ण है. चूँकि प्रह्लाद महाराजा हिरण्यकशिपु के पुत्र के रूप में असुरों के एक परिवार में उत्पन्न हुए थे, उनकी दया से असुर अभी भी मदिरा और बीयर के रूप में उनके पेय पीने में सक्षम हैं. अयः (लौह) शब्द बहुत महत्वपूर्ण है. जबकि अमृत सोम को एक सुनहरे बर्तन में रखा गया था, जबकि मदिरा और बीयर को लोहे के बर्तन में रखा गया था. चूँकि मदिरा और बीयर हीन हैं, उन्हें एक लोहे के बर्तन में रखा जाता है, और चूँकि सोम-रस उच्चतर है, इसे एक सुनहरे बर्तन में रखा जाता है.

स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014, अंग्रेजी संस्करण), “श्रीमद्-भागवतम” चतुर्थ सर्ग, अध्याय 18 – पाठ 15 व 16

(Visited 28 times, 1 visits today)
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share