समाज में अच्छी संतान होने की शर्तें यह हैं कि पति को धार्मिक और नियामक सिद्धांतों में अनुशासित होना चाहिए और पत्नी को पति की पारायण होना चाहिए. भगवद-गीता (7.11) में कहा गया है कि धार्मिक सिद्धांतों के अनुसार संभोग कृष्ण चेतना का प्रतिनिधित्व है. संभोग में संलग्न होने से पहले, पति और पत्नी दोनों को अपनी मानसिक स्थिति, विशेष समय, पति की दिशा, और देवताओं की आज्ञाकारिता पर विचार करना चाहिए. वैदिक समाज के अनुसार, यौन जीवन के लिए उपयुक्त शुभ मुहूर्त होता है, जिसे गर्भाधान का समय कहा जाता है. दिति (राक्षस हिरण्यकश्यपु की माता) ने शास्त्रार्थ निषेध के सभी सिद्धांतों की उपेक्षा की, और इसलिए, वह शुभ संतानों के लिए बहुत चिंतित थी, उन्हें सूचित किया गया था कि उनके बच्चे ब्राह्मण के पुत्र बनने के योग्य नहीं होंगे. यहाँ एक स्पष्ट संकेत है कि ब्राह्मण का पुत्र हमेशा ब्राह्मण नहीं होता है. रावण और हिरण्यकश्यप जैसे व्यक्तित्व वास्तव में ब्राह्मण की संतानें थीं, लेकिन उन्हें ब्राह्मण के रूप में स्वीकार नहीं किया गया था क्योंकि उनके पिताओं ने उनके जन्म के लिए नियामक सिद्धांतों का पालन नहीं किया था. ऐसे बच्चों को राक्षस कहा जाता है. पिछले युगों में अनुशासनात्मक विधियों की उपेक्षा के कारण, एक या दो ही राक्षस होते थे, लेकिन कलियुग में यौन जीवन में कोई अनुशासन नहीं है. फिर कैसे, कोई अच्छी संतानों की आकांक्षा कर सकता है? निश्चित ही अनचाहे बच्चे समाज में प्रसन्नता का स्रोत नहीं हो सकते, लेकिन कृष्ण चेतना आंदोलन के माध्यम से उन्हें भगवान के पवित्र नाम के जाप से मानव स्तर पर लाया जा सकता है. यह भगवान चैतन्य का मानव समाज को अनोखा योगदान है.

स्रोत: अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेजी), "श्रीमद् भागवतम्", तृतीय सर्ग, अध्याय 14 - पाठ 38
(Visited 109 times, 1 visits today)
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •