जब भगवान कृष्ण इस ग्रह पर उपस्थित थे, पुंड्रका नाम के एक व्यक्ति ने चार हाथों वाले नारायण की नकल की और स्वयं को परम भगवान का सर्वोच्च व्यक्तित्व घोषित किया. वह कृष्ण के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता था. इसी प्रकार, भगवान ऋषभदेव के समय में, कोंक और वेंक के राजा अरहत ने एक परमहंस का अभिनय किया और भगवान ऋषभदेव की नकल की. उन्होंने धर्म की एक प्रणाली शुरू की और इस कलियुग में लोगों की पतित स्थिति का लाभ उठाया. किंकर्तव्यविमूढ़ राजा अर्हत ने वैदिक सिद्धांतों का त्याग किया, जो कि जोखिम से मुक्त हैं, और वेदों के विपरीत धर्म की एक नई प्रणाली की कल्पना की. यह जैन धर्म की शुरुआत थी. जैन भगवान ऋषभदेव को अपने मूल उपदेशक के रूप में संदर्भित करते हैं. यदि ऐसे लोग ऋषभदेव के गंभीर अनुयायी हैं, तो उन्हें उनके निर्देश भी लेने चाहिए. ऋषभदेव ने अपने सौ पुत्रों को निर्देश दिया कि वे माया के चंगुल से मुक्त हो सकें. यदि कोई वास्तव में ऋषभदेव का अनुसरण करता है, तो उसे निश्चित रूप से माया के चंगुल से छुड़ाया जाएगा और वापस देवभूमि में, परम भगवान के व्यक्तित्व के पास पहुँचा दिया जाएगा.

स्रोत:अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (2014 संस्करण, अंग्रेजी), “श्रीमद् भागवतम्”, पाँचवा सर्ग, अध्याय 06 - पाठ 9 और 12
(Visited 51 times, 1 visits today)
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •